Thursday, February 3, 2022

सृष्टि का नियम

एक तपस्वी ने वृक्ष की छाया में आराम किया और प्रस्थान के समय वृक्ष से वर मांगने का आग्रह किया। वृक्ष ने इच्छा व्यक्त की कि उसके वर्तमान पत्ते कभी उससे अलग न हों। ‘तथास्तु’ कहकर तपस्वी ने उससे विदा ली। बहुत समय बाद संयोगवश तपस्वी पुनः वहां से गुजर रहा था। उदास-निराश वृक्ष ने गुहार लगायी, ‘महात्मन! पूर्वकाल में दिया गया वर वापस ले लीजिए। उस समय मोहवश मैं यह भूल गया था कि परिवर्तन सृष्टि का सतत नियम है। इस नियम की अनदेखी करने के कारण मैं श्रीवृद्धि के लिए तरस रहा हूं। मैं जान गया हूं कि पुराना खोकर ही नया पाया जा सकता है।’

No comments:

Post a Comment